#बाबा_बरखण्डी नाथ धाम में ११ दिवसीय रूद्र महायज्ञ व मानस वेदांत संमेलमन के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाली पावन अमृतमयी श्री राम कथा का प्रथम दिवस। इस में श्री अजय शास्त्री जी द्वारा शास्त्रीय विधि में श्री राम कथा की अमृतमयी वर्षा की गयी, जिसका रसपान कर भक्तो ने अपने जीवन को कृतार्थ किया।

बाबा बरखण्डी नाथ धाम में ११ दिवशीय रूद्र महायज्ञ और मानस वेदांत सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमे परम पूज्य शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी द्वारा हिन्दू नवचेतन के लिए के लिए जगा देना वाला वक्तवय, हिन्दुओ को जागृत करने के लिए उनके द्वारा सनातन परंपरा अनुसार दिशा निर्देश दिए गए की भावी पीढ़ी के लिए क्या क्या सावधानिया और मार्ग दर्शन करना है, ताकि आने पीढ़ी अपना कल्याण कर सके।

  #बाबा_बरखण्डी नाथ धाम में ११ दिवसीय रूद्र महायज्ञ व मानस वेदांत संमेलमन के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाली पावन अमृतमयी श्री राम कथा का प्रथम ...