बाबा बरखण्डी नाथ धाम में ११ दिवशीय रूद्र महायज्ञ और मानस वेदांत सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमे परम पूज्य शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी द्वारा हिन्दू नवचेतन के लिए के लिए जगा देना वाला वक्तवय, हिन्दुओ को जागृत करने के लिए उनके द्वारा सनातन परंपरा अनुसार दिशा निर्देश दिए गए की भावी पीढ़ी के लिए क्या क्या सावधानिया और मार्ग दर्शन करना है, ताकि आने पीढ़ी अपना कल्याण कर सके।
No comments:
Post a Comment